GUEST LECTURE AT MUMBAI FILM ACADEMY BY UDAI SENAPATI

नए फिल्म मेकरों के लिए कारगर साबित होगी पुस्तकफिल्म मेकिंग” – उदय सेनापति

सिनेमा अपनेआप में उदयोग का रूप ले चुका है। वैसे तो फिल्मों के कई विभाग हैं। जिनके लिये अलग-अलग लेखकों ने पुस्तक लिखी जैसे सिनेमाठोंग्राफी, म्युजिक, मेकप, आट डायेरक्शन तथा अन्य। मगर फिल्म निर्माण पर कोई पुस्तक नहीं थी। फिल्म निर्माताओं की अग्यंनता एवं समस्यों को महसूस कर उदय सेनापति ने फिल्म निर्माण पर पुस्तक लिखने का विचार बनाया तथा “फिल्म मेकिंग”  नाम से किताब लिख दी।

फिल्म मेकिंग नये फिल्मकारों का मार्ग दर्शन कार्य करेगी एवं उनके लिए काफी लाभदायक होगी। इस पुस्तक के माध्मय से फिल्मकारों को फिल्म मेकिंग का ज्ञान एवं विभागीय जानकारी उपलब्ध होगी जिससे वो सस्ती और बेहतरहीन फिल्मों का निर्माण कर पायेगें।

उदय सेनापति ने पुस्तक लिखने के क्रम में 30 साल के अनुभव को साजा करते हुए कहा की यह पुस्तक लिखना कहीं से आसान नहीं था उनकी कठिन साधना का ही फल है, की सबके समक्ष उनकी पुस्तक के रूप में “फिल्म मेकिंग”  है।

फिल्म मेकिंग में फिल्म निर्माण से जूड़ी बारीकियों को भी आसानी से फिल्म मेकिंग में समझाया गया है ताकि किसी को भी इसे समझने में कठिनाई न हो। फिल्म निर्माण को अपना व्यवसाय बनाने वालों के लिए यह पुस्तक “फिल्म मेकिंग” नफे-नुकसान से भी भली-भाती परिचय कराती है। फिल्म निर्माण, या फिल्म के किसी विभाग में (जो अपने आप में उदयोग है) में अपना भविष्य तलाशने वालों के लिए भी काफी लाभदायक होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *